दारोगा पर पांच हजार रिश्वत लेने का आरोप
पीड़ित ने सीएम , डीजीपी और एसपी को भेजी शिकायत
बौंडी, बहराइच। थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी संतोष प्रताप सिंह ने बौंडी थाने पर तैनात दारोगा ध्रुव नारायण सिंह पर 5000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है । पीड़ित द्वारा मामले में मुख्यमंत्री , पुलिस महानिदेशक, पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल व पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेज कर दारोगा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । थाना बौंडी के बैरिया निवासी संतोष प्रताप सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह ने बताया कि उनके सगे भाई संजय सिंह से जमीन संबंधी विवाद है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचारधाराधीन है । राजेश सिंह उक्त मुकदमे में गवाह हैं। राजेश द्वारा जबरन जमीन में सुलह का दबाव बनाया जा रहा था । मना करने पर उन्होंने थाने में फर्जी प्रार्थना पत्र देकर मेरे द्वारा 20000 रुपये उधार लेने की बात कही। इस पर थाने के दरोगा ध्रुव नारायण सिंह ने 18 दिसंबर को उन्हें थाने पर बुलवाया। दारोगा द्वारा जबरन मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 5000 रुपये वसूल लिए तथा जबरन सुलह करवा लिया । मेरे पैसा लेने के इनकार करने के बावजूद एसआई द्वारा जबरन डरा धमका व मुकदमे में फसाने की धमकी देकर चार किस्तों में पैसे देने के लिए सुलह करवा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके धान बेचने का पैसा दरोगा ने वसूल लिया और अब पुलिस जबरन सुलह समझौते का दबाव बना रही है। इस संबंध में सीओ महसी डी के श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि झूठा आरोप लगाया गया है जो पूर्णतया निराधार है।
No comments:
Post a Comment