May 20, 2024

इन दो जगहों पर मशीन हुईं खराब

गोण्डा - जहां एक ओर मतदान करने के लिए कुछ मतदान केन्द्रों पर कतारें लग गई हैं, वहीं मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत वहीं 178 बूथ संख्या पूरे सिधारी में मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो गया। इसी तरह गौरा विधानसभा के दौलतपुर में बूथ संख्या 80 दौलतपुर ग्रांट में भी मशीन खराब होने की सूचना है।

No comments: