Apr 7, 2024

सोते वक्त धारदार हथियार से हमला, घायल को नाजुक हालत में किया गया लखनऊ रेफर

गोण्डा - सोते समय एक व्यक्ति पर गांव के ही एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर उसे घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा प्रकरण जिले के कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत पिपरी माझा से जुड़ा है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि रात्रि में सोते समय पिपरी माझा में अजय पर पर जानलेवा हमला होने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है,पीड़ित की हालत सामान्य है।

No comments: