Breaking






Apr 28, 2024

सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने नानपारा व मटेरा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने नानपारा व मटेरा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बहराइच। लोकसभा चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय व पुलिस प्रेक्षक ने के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा के दूरस्थ मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय पचपकड़ी व शिवपुर मोहर्निया तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र होलिया का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने भारत नेपाल चेकपोस्ट समतलिया व रुपईडीहा का भी भ्रमण किया तथा आदर्श आचार संहिता एवं व्यय अनुवीक्षण के लिए तैनात एफ.एस.टी. व एस.एस.टी. की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मटेरा अन्तर्गत क्रिटिकल व वल्नरेबिल बूथों का भ्रमण एवं क्षेत्र में तैनात की गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा एस.एस.टी. बैरियर का निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता व कानून व्यवस्था का पालन कराये जाने हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जबकि शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक श्री राय ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा अन्तर्गत मतदान केन्द्र सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री राय ने जगह-जगह उतर कर मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत लोगों के समूह से मतदान की तिथि इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों से मतदान करने की अपील भी की। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय व मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, सामान्य प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व पुलिस प्रेक्षक के लाईजन आफिसर सहायक अभियन्ता, लघु उद्योग निगम, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

No comments: