गोण्डा–लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के लागू होने के ठीक पहले डीएम नेहा शर्मा ने कर्नलगंज तहसील, गोंडा सदर व तरबगंज के उपजिलाधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार को उपजिलाधिकारी तरबगंज बनाया गया है। उपजिलाधिकारी सदर रहे सुशील कुमार को न्यायिक उपजिलाधिकारी तरबगंज के पद पर भेजा गया है। वहीं जनपद बागपत से ट्रांसफर होकर जिले में आए पीसीएस अधिकारी अवनीश कुमार त्रिपाठी को सदर तहसील का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव को कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। आपको बता दें कि तहसील कर्नलगंज में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई के नाम पर रस्म अदायगी हो रही थी। वहीं तहसील में बीते मंगलवार की सुबह पौने बारह बजे तक एसडीएम की कुर्सी खाली दिखाई पड़ने और अपने निरंकुश कार्यशैली व कारनामों से विशाल कुमार काफी चर्चा में होने के साथ ही गंभीर आरोपों से घिरे हुए थे। यही नहीं तहसील में पीड़ित फरियादी भटकते हुए एसडीएम व तहसीलदार का इंतजार करते रहते थे और एसडीएम विशाल कुमार सरकारी आवास पर अक्सर आराम फरमाते देखे जा रहे थे। लोगों की मानें तो पीड़ित फरियादियों व संभ्रांत लोगों से आवास पर मिलना और उनकी समस्या सुनना भी अपनी शान के खिलाफ समझते थे। सूत्रों के मुताबिक एसडीएम विशाल कुमार के तहसील कर्नलगंज में तैनाती के बाद क्षेत्र की सरकारी जमीनों नजूल, तालाब सहित गरीबों के जमीनों पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे थे। इससे एसडीएम पर दबंग अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कार्रवाई ना करने और उन्हें संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप लग रहे थे। बताया जाता है कि शासन व जिला प्रशासन का आदेश भी इन पर बेअसर साबित हो रहा था। इसी के साथ ही यह अक्सर फरियादियों व संभ्रांत लोगों से भी अमर्यादित तरीके से पेश आते थे। एसडीएम विशाल कुमार की निरंकुश कार्य शैली से क्षेत्रीय लोग भी काफी त्रस्त थे और जिलाधिकारी गोंडा की भी छवि धूमिल हो रही थी। अंतत: कर्नलगंज के एसडीएम विशाल कुमार के तरबगंज स्थानांतरण से पीड़ित फरियादियों ने डीएम का आभार जताया है
।
No comments:
Post a Comment