Mar 16, 2024

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू,7 चरण में होगा चुनाव

 


दिल्ली - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय की बर्फीली चोटियों से कन्याकुमारी के समुद्र तट से लेकर राजस्थान के रेगिस्तान से अरुणाचल के जंगल तक प्रजातंत्र को मज़बूत करेंगे, हाथी, घोड़ा, हेलीकॉप्टर सब प्रयोग करेंगे। चुनाव का पहला चरण19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल,7 मई तीसरा, 13 मई चौथा,20 मई पांचवां, 25 मई छठा  तथा 1जून को चुनाव का 7वां चरण सम्पन्न होगा । वहीं 4जून को मत गणना होगी।

No comments: