Mar 16, 2024

आचार संहिता लगते भ्रमण पर निकले एसपी, हटवाई गई होल्डिंग्स, अर्ध सैनिक बल का रूट मार्च



गोण्डा–शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने के उपरांत शहर क्षेत्र में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया गया तथा राजनैतिक चुनावी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेटिंग को प्रशासन की मदद से हटवाने की कार्यवाही कराई गई। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने हेतु अर्धसैनिक बल (SSB) एवं पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर के विभिन्न मोहल्लों/कस्बा में एरिया डामिनेशन /रूट मार्च किया गया । महोदय द्वारा बताया गया की लोकसभा समान्य चुनाव- 2024 के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस व प्रशासन द्वारा समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जनपद गोण्डा में एरिया डॉमिनेशन/रूट मार्च हेतु 02 कम्पनी अर्धसैनिक बल आ चुकी है तथा अर्धसैनिक बल के साथ लगातार स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर सभी संवेदनशील स्थलों पर रूट मार्च किया जा रहा है, जितने भी मैपिंग के माध्यम से क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है उन सभी जगहों पर लगातार अर्धसैनिक बल, पी0ए0सी0 व स्थानीय पुलिस द्वारा रूट मार्च की कार्यवाही चल रही है और आज आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जो भी सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक चुनावी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेटिंग लगे है प्रशासन की मदद से हटवाने की कार्यवाही जारी है तथा यह कार्यवाही चलती रहेगी। आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा अवांछनीय व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन/रूट मार्च कर आमजन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का पालन करने, लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई। सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्पष्ट शब्दों में बताया कि किसी ने भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पूरे चुनाव में अराजकता फैलाने व गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो ऐसे तत्वों को बख्शा नही जाएगा । पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी 24x7 लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, twitter, facebook व व्हाट्सएप आदि ग्रुप पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफ़वाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि फैलाई जाएगी तो तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी ।


No comments: