Feb 16, 2024

सिपाही पर गंभीर आरोप,महिला ने लगाया दुष्कर्म गर्भपात का आरोप,अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी



लखनऊ - आगरा के सदर थाने पर तैनात  सिपाही पर एक महिला ने दुष्कर्म,कुकर्म और गर्भपात कराने जैसा गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में पीड़िता द्वारा सदर थाने पर तैनात सिपाही योगेन्द्र सिंह पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात के साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि किसी मुकदमे की जानकारी देने सिपाही योगेंद्र पीड़िता के घर गया था और तभी से सिपाही ने वहां आना जाना शुरू किया था। नजदीकी बढ़ाने पर सिपाही ने महिला से शादी का प्रस्ताव रखा था, आरोप है कि होटल ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

No comments: