Jan 23, 2024

प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमजन मानस से तरह तरह से अपनी खुशी का इजहार किया। कहीं रामाधुन कहीं सुन्दरकाण्ड का पाठ तो कहीं भजन कीर्तन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
      इसी क्रम में नगर के चौक बाजार स्थित प्रभु श्रीराम जानकी मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भगवान श्रीराम लक्ष्मण माता जानकी व हनुमान जी की झाँकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जोकि श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर आटा स्थित हनुमान मंदिर,बेलसर रोड स्थित प्राचीन शंकर मन्दिर, बालपुर मार्ग थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर एवं तुलसीधाम मार्ग पर पूरे धिरजा में श्रीराम जानकी मंदिर भ्रमण के उपरांत पुनः श्रीरामजानकी मन्दिर चौक बाजार में आकर समापन किया गया।तदुपरांत विशाल भण्डारे के आयोजन में हजारों लोंगों ने भगवान श्रीराम का प्रसाद ग्रहण किया।
       इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डू,नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह, रामकुमार सोनी, सभासद सिद्धान्त शुक्ला अंशू,उदयभान सिंह,कृष्णकुमार सैनी,पुत्ती सिंह,पवन सोनी,राकेश तिवारी,अनिल सोनी,प्रदीप सिंह,संजय चौधरी एवं राजकुमार सोनी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

No comments: