आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में हर घर दिवाली व घर घर दिवाली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगरवासियों ने अपने अपने घरों मंदिरों को बिजली की रँगविरंगी झालरों व गुब्बारों से बखूबी सजाकर भगवा ध्वज लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सायंकालीन बेला में घरों मंदिरों देवालयों समेत दुकानों प्रतिष्ठानों पर दीपक व मोमबत्तियां जलाकर हर्ष पूर्वक खुशियां मनाई।
No comments:
Post a Comment