रघुनंदन आए हैं उल्लास के साथ राम भक्ति में लीन रहे लोग
लोगों ने देखा लाइव प्रसारण सुंदरकांड के हुए पाठ आयोजित
जगह-जगह भंडारो का आयोजन
बहराइच । उत्सुकता उल्लास उमंग का आखिर वह बहुप्रतीक्षित दिन आ ही गया । जब लोगों ने प्रभु आराध्य को अपने घर में स्थापित होते देखा । प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपदवासियों में भी काफी उल्लास रहा । लोगों ने घरों में रहकर टीवी पर न केवल सजीव प्रसारण देखा।बल्कि घरों में सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए गए। जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ लोग भगवान राम की भक्ति में लीन देखे गए। शहर के मंदिरों में भी पूजा पाठ के लिए सुबह से ही लोगों का ताता लगा रहा। पांडवकालीन सिद्धनाथ मंदिर में पूजा पाठ के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा शहर राममय दिखा। जहां लोगों ने अपने घरों पर भगवा झंडा लगाए हुए थे। कुछ युवा बाइकों पर भगवा झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए सड़कों पर घूमते देखे गए। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण के लिए शहर में कई जगह एलईडी लगाई गई थी। सिद्धनाथ मंदिर के निकट भी एलईडी लगाई गई थी । जहां लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा वहीं पीपल तिराहा सहित कई अन्य जगहों पर भी एलईडी से सजीव प्रसारण किया गया। सिद्धनाथ मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया था कई अन्य मंदिरों पर भी रामायण पाठ व भंडारों का आयोजन हुआ लोगों ने अपने निजी व्यय से भी भंडारों का आयोजन किया माधरेती स्थित नवनिर्मित मंदिर पर भी अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। लोगों ने उत्साह में पटाखे भी फोड़े। चहु ओर रामोत्सव नजर आया।
बॉक्स
बाइक रैली निकाल कर मंदिर में की साफ सफाई
बहराईच । श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के सैकड़ों कार्यकताओं ने नगर में प्रभात फेरी निकाली । न्यास के संयोजन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक से हाथों में ध्वज लेकर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए श्री मरीमाता मंदिर पहुँच कर पावन सलिला माँ सरयू घाट व परिसर की सफाई किया।
बॉक्स
देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
बहराइच। विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत उमरी मे श्री राम मंदिर का प्रतिष्ठा के मौके पर श्री राम दरबार माँ दुर्गा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राम कथा व कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया ।
बॉक्स
शोभा यात्रा निकालकर भंडारा व सुंदर पाठ का आयोजन
बहराइच। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोठवल कलां में ग्रामीणों द्वारा भंडारा आयोजित किया गया । फखरपुर ब्लॉक के कोठवल कलां में स्थित शत चंडी यज्ञशाला पर भाजपा महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, सोसाइटी समिति के अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह,पत्रकार राहुल सिंह,सूर्यभान सिंह, कोटेदार विश्व नाथ प्रताप सिंह, वीरजेंद्र सिंह उर्फ छांगुर ,विपिन सिंह,रवि,राजन अभय,हरिओम,शेखर,रामउगर,सूरज,शिवेंद्र सिंह अंकुर,अशोक,अखिलेश, सुरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह,संदीप, हरदेव,प्रमोद सिंह,मुन्ना,समस्त ग्रामीणों की मौजूदगी में सुंदर काण्ड का पाठ कीर्तन भजन और वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन करवाया गया। वही अयोध्या धाम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या धाम के रामादल ट्रस्ट उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे ने पूजन अर्चन कर विशाल शोभायात्रा निकाला एंव विशाल भंडारा करवाया। श्रीअयोध्या धाम रामादल ट्रस्ट उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे ने बताया कि सनातन धर्म के लिए बहुत खुशी की बात हैं। सनातन धर्म प्रेमियों की वर्षो की प्रतीक्षा आज पूरी हुई। पूरे देश उत्साह जैसामाहौल है। महिलाओं ने भजन भी गाया। इस कार्यक्रम में आकाश धवन, उज्जवल धवन ,शवेत धवन ,सुधीर सिंह ,राजेश शुक्ला, अनुराग मल्होत्रा, दीपक जायसवाल, गुड्डू निषाद ,दयाशंकर निषाद ,विश्वनाथ निषाद, रोहित चौबे, संजय चौबे समेत रामभक्त मौजूद रहें। दूसरी और खैरा चौराहे पर जगदीश जायसवाल बाबा की और से विशाल भंडारे का वितरण किया गया। इस मौके पर भिरवा प्रधान प्रमोद तिवारी, समाजसेवी विकास रस्तोगी सोनू मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment