Jan 22, 2024

हवन पूजन कर गुरुजनों ने दिया शहीद छात्राओं को श्रद्धांजलि

हवन पूजन कर गुरुजनों ने दिया शहीद छात्राओं को श्रद्धांजलि

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के परिसर में शहीद छात्रों को नमन करते हुये याद किया गया। बताते चलें कि विगत 22 जनवरी 1992 में पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक किये गए गोली कांड में शहीद छात्रों की यादगार में शिक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हवन पूजन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर डॉ0 अजय सिंह,राजेश प्रताप सिंह,र।मराज सजय सिंह पंत,रामबरन सरोज,सुभाष सिंह,बलभद्र,रक्षराम सैनी सहित अन्य शिक्षकगण एवं स्टाफ ने नमन कर पुष्प अर्पित करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

No comments: