आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर के ग्राम राजापुर बद्दुपुरवा स्थित तपस्वी धाम मन्दिर पर आयोजित पाँच दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के तीसरे दिन राम वनवास का बड़ा ही मनमोहक मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शकगण भावविभोर हो गये। मथुरा वृंदावन धाम से पधारे रामलीला व्यास राधा बल्लभ दीक्षित ने बताया कि राजा दशरथ द्वारा राम को राजा बनाये जाने की घोषणा को सुनकर कैकई ने अपने पूर्व में हारे हुए दो वरदान मांग लिया। जिसमे पहला वरदान भरत को राजगद्दी दूसरा राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगा। माता पिता की आज्ञा सिरोधार्य कर श्रीराम,लक्ष्मण व माता जानकी के साथ वन के लिये प्रस्थान करते है। इसी क्रम में राम केवट संवाद के उपरांत केवट द्वारा राम लक्ष्मण व सीता को गंगा पार उतारना,भगवान राम को चित्रकूट पहुंचकर कुटिया बनाकर रहना आदि लीलाओं का मंचन किया गया।
तपस्वी धाम के महन्थ सोनू बाबा ने बताया कि पांच दिवसीय श्रीराम लीला के उपरांत आगामी 22 जनवरी को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment