करनैलगंज/गोण्डा - बहन की तिलक चढ़ाने के लिए फल खरीदने गए बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नारायनपुर माझा (भालियन पुरवा) निवासी रबी सिंह 22 पुत्र कौशल सिंह के चचेरी बहन की आज तिलक जानी थी और रबी सुबह करनैलगंज बाजार फल खरीदने गया था तभी पिपरी स्थित श्रीराम आटो मोबाइल्स के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज हेतु गोण्डा रेफर कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment