परसपुर/गोण्डा - प्राथमिक गुरु के रूप में अनेकों को शिक्षित करने वाले सादगी पसंद, टी एस इंटर कालेज प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद शुक्ल(एम पी शुक्ला) की जयंती पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्हें स्मरण करते हुए इस मौके पर उनके स्वजन संतोष कुमार शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट संसार ने कहा कि भले ही उन्हें संसार छोड़े 8 वर्ष हो गए हैं लेकिन कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन उनकी याद ना आती हो।
अद्भुत व्यक्तित्त्व,सरलता की प्रतिमूर्ति ,प्रसन्नता से परिपूर्ण मुखमंडल ,निश्छलता एवं भावुकता से भरे हृदय वाली छवि आज भी लोगो को विस्मृत नहीं हो रहा है। तुलसी स्मारक इंटर कालेज में वह भौतिक विज्ञान पढ़ाते थे लेकिन हिंदी ,संस्कृत ,अंग्रेजी आदि विषयों का भी उन्हें गूढ़ज्ञान था। एक महान शिक्षक की सार्वजनिक जीवन की सात्त्विक प्रतिष्ठा के साथ ही सामाजिक जीवन और राजनीतिक जीवन में भी उन्हें बहुत सम्मान मिला। आपका आशीर्वाद सबसे अधिक मुझे मिला। जनता ने सिर माथे बिठाते हुए उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाया। लेकिन उनका पूरा जीवन ईमानदारी,सरलता और सादगी से भरा रहा।
No comments:
Post a Comment