Jan 23, 2024

महिला नेत्री ने लगाया भाजपा नेता पर दुष्कर्म और आपत्ति जनक वीडियो बनाने का आरोप



लखनऊ - बीजेपी की महिला एक नेत्री ने भाजपा के एक नेता पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है,महिला नेत्री की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
 बता दें कि यह पूरा प्रकरण प्रदेश के मऊ जिले का है। मामले में घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली भाजपा नेत्री द्वारा पार्टी के ही  एक बड़े नेता पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर घोसी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्य है, विगत जुलाई 2023 में उसकी मुलाका पार्टी के विस्तारक अजीत सिंह से हुई। उसी दौरान बीजेपी नेता ने घोसी में किराये के मकान में बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया 
और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए धमकी देकर कर एक महीने तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी मिल रही है।

No comments: