Jan 10, 2024

घरेलू गैस उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस मनाया गया

 घरेलू गैस उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक


इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस मनाया गया 

बौंडी , बहराइच । इंडियन ऑयल के तत्वाधान में    जिले के बिक्री अधिकारी सतीश कुमार के निर्देशानुसार प्रदीप इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस मनाया गया इस मौके पर ग्राहकों को धन्यवाद कार्ड और उपहार दिया गया।कमर्शियल ग्राहकों एवं घरेलू ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर एजेंसी संचालक प्रदीप मिश्रा  द्वारा सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई। एजेंसी के स्टाप मोहित यादव द्वारा गैस की बचत कैसे की जाए इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर दो नए ग्राहक को 5 kg छोटू सिलेंडर और 1ग्राहक को 10kg कंपोजिट सिलेंडर को नया कनेक्शन  वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राहक रियाज ,अमित ,गोपाल  सहित अनेक नागरिक शामिल हुये।

No comments: