Dec 26, 2023

गेस्ट हाउस में पकड़े गए सात प्रेमी जोड़े,पुलिस की छापेमारी में हुई कार्यवाही



लखनऊ - आगरा के एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा की गई छापामारी में सात प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालात में पाए गए। उक्त गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरे बुक किए जाते हैं। पुलिस की छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस की धरपकड़ देखकर पुलिस को  युवतियां रोने गाने का नाटक कर कहने लगी वह प्रेमी जोड़े हैं। पूरा मामला महानगर के सिकंदरा थानाक्षेत्र अंतर्गत    गंगा गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है जहां पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद पुलिस ने होमवर्क करते हुए जब गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो गेस्ट हाउस के कमरों में रंगरेलिया मना रहे नव युवक व युवतियों में हड़कंप मच गया। लोग वह कमरों से निकलकर और भागकर इधर-उधर छिपने लगे। पुलिस ने इस दौरान कमरों की तलाशी लेते हुए साथ सात जोड़ो को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। पकड़े गए लोगो ने  बताया कि वह प्रेमी जोड़े हैं तथा गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरा मिला था। पुलिस ने लड़कियों परिजनों को फोन करके थाने पर बुलाया और सख्त चेतावनी देते हुए लड़कियों को परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल गेस्ट हाउस का संचालक कुणाल ठाकुर पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

No comments: