लखनऊ - खेल मंत्रालय ने विवादों में आये WFI के चुनावों और नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह निलंबित करने की घोषणा की थी,इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल खड़ा किया है।
सरकार WFI को भंग करने को लेकर झूठी खबर फैला रही है।
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने रविवार (24 दिसंबर) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की मान्यता रद्द कर दी. इस फैसले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार इसको लेकर झूठी खबर फैला रही है,कुश्ती संघ को भंग नहीं किया गया है, सिर्फ उसकी गतिविधियों पर रोक लगाई है। हमलावर अंदाज में प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा है कि कुश्ती संघ को भंग करने का भ्रम फैलाकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है,एक पीड़ित महिला की आवाज दबाने के लिए इस स्तर पर जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह अहंकार की पराकाष्ठा है जिस बीजेपी सांसद पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप है, उसने खुद ये भी फैसला करवा लिया कि अगला नेशनल गेम उसी के जिले और उनके ही कॉलेज ग्राउंड पर खेला जायेगा। इस अंधेरगर्दी और अन्याय से हारकर ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती ही छोड़ दी,खिलाड़ी अपने पुरस्कार वापस करने लगे तो सरकार अफवाह फैला रही है।
No comments:
Post a Comment