Nov 10, 2023

जहीरुद्दीन के पास से बरामद हुआ सुतली बम,पुलिस ने किया गिरफ्तार





       गोंडा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बिक्री/परिवहन में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

      उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 तरबगंज पुलिस क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री (पटाखे) रखने के आरोप में आरोपी अभियुक्त 01. मो0 जहीरूद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 बोरियों व 01 गत्तों में अवैध पटाखे (सुतली बम) व भिन्न भिन्न ब्राड़ के पटाखे बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. मो0 जहीरूद्दीन पुत्र मो0 जमान निवासी पकड़ी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु०अ०सं० 418/2023 धारा 286 भादवि व 9ख विस्फोटक अधिनियम थाना कोतवाली तरबगंज जनपद गोण्डा


बरामदगी

01. 09 बोरियों व 01 गत्ते में अवैध पटाखे (सुतली बम) बरामद।

गिरफ्तारकर्ता टीम

01. उ०नि० केदारराम मय टीम थाना तरबगंज गोण्डा।

No comments: