Breaking





Sep 15, 2023

चोरी की घटना का हुआ खुलासा,चोर अरेस्ट,सामान बरामद


चोरी की घटना का खुलासा, चोरी की योजना बनाते समय 01 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की सरिया व चोरी करने के उपकरण बरामद-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शातिर चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 01 शातिर अभियुक्त धर्मराज उर्फ धरमू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1,000 रू0, चोरी करने के उपकरण व निशानदेही से 54 पीस लोहे की सरिया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मराज उर्फ धरमू का साथी अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उक्त अभियुक्त ने अपने फरार साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 09/10.09.2023 की रात्रि करनैलगंज रोड पर विल्डिंग मैटरियल व किराना की दुकान का ताला तोड़कर सरिया व 8000 रू0 चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. धर्मराज उर्फ धरमू पुत्र बहादुर नि0 पहलीपुरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
 
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-418/23, धारा 457,380,411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-465/23, धारा 401 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 54 अदद पीस लोहे की सरिया।
02. 1000 रू0 नगद।
03. चोरी करने के उपकरण।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-396/23, धारा 380 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-485/23, धारा 380,411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-375/21, धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-312/20, धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-111/18, धारा 457,380 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
06. मु0अ0सं0-205/98, धारा 401 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
व0उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय  मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: