Sep 25, 2023

घर मे घुसकर कर दी पिटाई,चार पर केस दर्ज

घर मे घुसकर कर दी पिटाई,चार पर केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़रु निवासी राजेंद्र उर्फ पिंटू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे विपक्षीगढ़ पीड़ित के घर में घुसकर अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
      इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कड़रु निवासी राघव राम, बच्चा राम, सत्येंद्र पाण्डेय एवं शुभम के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

No comments: