श्रुतलेख प्रतियोगिता में अमन, अंजली व मुश्फिका आये अव्वल
![]() |
बहराइच/जरवल, सोमवार को जरवल विकास खण्ड अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय विद्यालयों के प्राइमरी व जूनियर छात्रों की श्रुतलेखन प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड में आयोजित हुई। बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह ने इस बारे में बताया कि विभागीय निर्देशानुसार छात्रों के लिए हिंदी के विषय की ब्लॉक स्तरीय 'स्पेल बी' प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। जिसमे अव्वल रहे छात्र डायट पयागपुर में होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता प्रभारी एआरपी कल्पना मिश्रा, तथा मोहम्मद अहमद के द्वारा विभिन्न न्याय पंचायतों के विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले लगभग अस्सी छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम की घोषणा की गयी। जूनियर वर्ग में कक्षा आठ में उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली के अमन कुमार प्रथम, व उच्च प्राथमिक विद्यालय जमापुर के मो० फरमान द्वितीय, जबकि प्राथमिक वर्ग में कक्षा पांच में उच्च प्राथमिक विद्यालय जमापुर की अंजली गुप्ता प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा की अंशिका यादव द्वितीय रही। इसके अलावा कक्षा तीन में प्राथमिक विद्यालय जरवल रोड I की मुश्फिका हसन प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद की नुशरत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र अगले चरण के लिए जिले पर प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कमलेन्द्र त्रिपाठी, शिक्षिका अंजू सिंह, सुरभि जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment