Breaking







Sep 8, 2023

कैसरगंज कोतवाली में पहली बार बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी


कोतवाली कैसरगंज परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह व पुलिस परिवार के द्वारा भव्य तरीके व शानदार तरीके से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के नेतृत्व में व उनके पुलिस टीम द्वारा कोतवाली कैसरगंज में इतना शानदार व बड़ा कार्यक्रम पहली बार मनाया गया

जी हां इतना शानदार व भब्य कार्यक्रम को लेकर कस्बो से लेकर गांव तक हो रही चर्चाएं

मशहूर गायक पांडेय जागरण ग्रुप श्रावस्ती के द्वारा शानदार झांकी दिखाया गया और उनके भक्ति गीतों पर थिरकते रहे श्रद्धालु व पुलिस टीम

कैसरगंज

कैसरगंज कोतवाली में 6 सितम्बर दिन बुधवार शाम को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कैसरगंज कोतवाली के परिसर में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी इस शुभ अवसर पर भब्य जागरण भी कराया गया कोतवाल कैसरगंज राजनाथ सिंह ने जागरण भक्ति भजन कार्यक्रम के पश्चात कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में विधि विधान से 

पूजन-अर्चन कर सभी के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की और सभी मेहमानों का बड़े ही आदर और शानदार तरीके से स्वागत किया और भोज भी कराया । वहां उपस्थित उप जिलाधिकारी कैसरगंज व तहसीलदार,सीओ कैसरगंज,नायब तहसीलदार, एसओजी टीम बहराइच, विधायक कैसरगंज, ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज, चेयरमैन कैसरगंज, ड़ॉ अरविंद सिंह,गुलाब सिंह, नीरज बाजपेयी और दर्जनों ग्राम प्रधान व सम्मानित और सम्भ्रान्त नागरिक सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।

No comments: