पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में गोंडा पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के किया सुपुर्द, बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान-
दिनांक 15.05.2023 को थाना कौड़िया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बैरिहवा निवासी गौतम तिवारी द्वारा थाना कौड़िया में सूचना दी गयी की उसका नाबालिग लड़का जो कही गया था, घर नही लौटा। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में थाना कौड़िया की सयुक्त टीम को बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौड़िया की पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार उक्त गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0 166/2023, धारा 363 भादवि थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
बरामद कर्ता टीम
01. उ0नि0 सत्येंद्र कुमार यादव मय टीम थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment