Jul 25, 2023

कर्नलगंज के लाल ने बनाया कीर्तिमान, किया जेआरएफ क्वालीफाई,मिल रही बधाई

 

गोण्डा - एन. टी. ए.द्वारा कराए गए जे. आर.एफ. परीक्षा में करनैलगंज के सर्वेश सिंह ने अहम स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है,उनकी इस सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। जिले के करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मुंडेरवा गांव निवासी  स्व. कृष्ण कुमार सिंह के सुपुत्र सर्वेश सिंह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं और इसी तैयारी के बीच उन्होंने भूगोल विषय में जे. आर. एफ. की परीक्षा में अहम स्थान हासिल कर पूरे जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । सामान्य वर्ग के तैंतीस हजार प्रतिभागियों में केवल 113 छात्र सफल हुए जिसमें सर्वेश ने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत 300 के सापेक्ष 210 अंक अर्जित कर अपना अलग स्थान बनाया है। शुरू से ही मेधावियों में से एक रहे सर्वेश सिंह की इस कामयाबी पर उनके स्वजनों मित्रों के साथ ही रवि प्रताप सिंह,हर्षित सिंह,विवेक सिंह,के डी सिंह, बृजेश सिंह, दिलीप सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह,राहुल सिंह,शिवम सिंह सहित अन्य तमाम लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामना दी।

No comments: