Jul 25, 2023

अलग अलग गांव मे हुई मारपीट में तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज

अलग अलग गांव मे हुई मारपीट में तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज 

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम निहाल पुरवा कटैला निवासिनी प्रीति सिंह पत्नी अरविंद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी उनके घर के सामने आकर अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडा से मारने लगे।शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया। जिस पर विपक्षीगण पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उक्त मारपीट के दौरान पीड़ित महिला का सोने का बाला एवं मंगलसूत्र कहीं गिर गया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसीके गाँव निवासी उमाकांत सिंह पुत्र विनय सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वहीं ग्राम पंचायत कुड़ियाव के मजरा पूरे अहिरन निवासी शिवकुमार यादव पुत्र रामफेर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई कर रहा था,तभी विपक्षीगण खेत में पहुंचकर अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए का मुक्का थप्पड़ लाठी डंडा से मारने लगे। आसपास के लोगों के पहुंचने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कुड़ियाव खास निवासी लल्ला यादव पुत्र गोलई यादव भुर्रे यादव पुत्र देवशरन यादव के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
          इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया की पीड़ित पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments: