Sep 5, 2025

कर्नलगंज:पंचायतों में तैनात बीएलओ को छाया शंका, आशंका का बादल, एसडीएम ने बीडीओ को किया तलब

करनैलगंज/ गोण्डा - ग्राम पंचायतों में तैनात बीएलओ को लेकर शिकायतें आ रही हैं, जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के चारों बीडीओ को पत्र लिखकर आख्या मांगी है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा करनैलगंज, कटरा बाजार, हलधरनऊ तथा परसपुर के खंड विकास अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु बी०एल०ओ० की नियुक्ति की जा चुकी है। बी०एल०ओ० नियुक्ति के सम्बन्ध में कतिपय व्यक्तियों द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गयी है कि नियुक्त बी०एल०ओ० वर्तमान प्रधान / पूर्व प्रधान अथवा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियो सगे सम्बन्धी रिश्तेदार है अथवा वर्तमान प्रधानो के साथ सरकारी कार्यकर रहे है। शिकायती में उक्त बी०एल०ओ० से निष्पक्ष मतदाता सूची की तैयारी पर शंका व्यक्त की गयी है। इसके अतिरिक्त कुछ बी०एल०ओ० द्वारा विभिन्न कारणो से बी०एल०ओ० से हटाने की भींग की गयी। अब तक यह स्थिति स्पष्ट नहीहा सकी है कि कितने बी०एल०ओ० द्वारा अभिलेख प्राप्त नहीं किये गये है. कितने बी०एल०ओ० को परिवर्तित किये जाने की आवश्यकता है। उक्त मामले में एसडीएम ने क्षेत्र के चारों बीडीओ को  गुरुवार को अपरान्ह 4.00 बजे तक यह अवगत कराने  हेतु निर्देशित किया था कि कितने बी०एल०ओ० द्वारा किस कारण से अभिलेख प्राप्त नहीं किये गये है और उनके स्थान पर नये बी०एल०ओ० लगाये जाने की आवश्यकता है। जिससे तद्नुसार जिलाधिकारी महोदया से अनुमोदन प्राप्त कर उनके स्थान पर नये बी०एल०ओ० की नियुक्ति की जा सकें।

No comments: