Jul 16, 2023

गोंडा के तरबगंज से उठाया गया पाकिस्तानी एजेंट रईस

 


गोण्डा- जिले में एक और आतंकवादी गिरफ्तार के गिरफ्तार होने की खबर से हड़कंप मच गया है। तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दीनपुरवा से गिरफ्तार किये गए पाकिस्तानी एजेंट रईस के मोबाइल डाटा को ए टी एस रिट्राइव करा रही है । इसी के साथ रईस के साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम मुंबई रवाना हो चुकी है।


पुलिस द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।


No comments: