Jun 17, 2023

जालसाज अभियुक्तों की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा डीएम के पास

करनैलगंज/गोण्डा -  जालसाजी के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने और मामले में धमकी मिलने से क्षुब्ध पीड़ित द्वारा डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।  मामला कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर से जुड़ा है, जिसमें पीड़ित बलवंत कुमार द्वारा बताया गया कि बीते 03/06/2023 को पुष्पा मिश्रा पत्नी साहब सरन व गणेश प्रसाद पुत्र जगप्रसाद निवासी काशीपुर के विरुद्ध कोतवाली कर्नलगंज में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था,बलवंत का आरोप है कि विपक्षीगण द्वारा फर्जी कागजात का सहारा लेकर उसका लगभग तीन एकड़ गेहूँ काटने से रोकवा दिया गया जो आज भी सड़ रहा है। बलवंत का कहना है कि पुष्पा देवी द्वारा उन्हें बलात्कार में फंसाने की तथा  दोनों मिलकर मार डालने की धमकी दी जा रही है।

No comments: