May 6, 2023

भारतरत्न डॉ○ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित हुए सीएम योगी


 लखनऊ - बुद्धांजलि रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के षणमुखानंद ऑडिटोरियम सीएम योगी का यह अवार्ड यूपी विधान परिषद सदस्य डॉ○ लालजी प्रसाद निर्मल को समरपित किया।इस मोके पर पूर्व राष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि  योगी ने प्रदेश में गुंडाराज खत्म किया है और प्रदेश में आज भी माफिया  उनके नाम से कांपते हैं। इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण और राजपाल यादव सहित देश के अन्य प्रतिभाओं को भी भारतरत्न डॉ○ अंबेडकर अवार्ड से  सम्मानित किया।

No comments: