May 3, 2023

निकाय चुनाव:डीआईजी,कमिश्नर,डीएम व एसपी से मिले पूर्वमंत्री योगेश प्रताप

करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव सपा प्रत्याशियो और कार्यकर्ताओ के पुलिस उत्पीड़न  को लेकर आज पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अरशद हुसैन अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोण्डा,शमीम अहमद (अच्छन) पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अजय प्रताप सिंह प्रत्याशी अध्यक्ष पद नगर पंचायत परसपुर ने सामूहिक रूप से  मण्डलायुक्त देवी पाटन मण्डल गोण्डा,पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन मण्डल गोण्डा,जिलाधिकारी गोण्डा,पुलिस अधीक्षक गोण्डा,से मिलकर होने वाले मतदान में  प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में किये जा रहे गतिविधियों से अधिकारियों को अवगत कराया तथा बताया गया कि उनके द्वारा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ द्वारा कल दिनाँक 02-05-2023 को पारित आदेश की प्रतिलिपि आवेदन के साथ संलग्न करके ये मांग की गयी हैं कि सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को अविलम्ब चुनाव कार्य से विरत किया जाय जिससे की मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान कर सके तथा माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें।

No comments: