May 3, 2023

करनैलगंज :तिलक समारोह में घर से बाइक उठा ले गए चोर

करनैलगंज/गोण्डा - घर के लोग तिलक समारोह में व्यस्त रहे और उधर मौका पाकर घर से चोर मोटर सायकिल चुरा ले गए। मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी अन्तर्गत प्रतापपुर का है,उक्त गांव निवासी मुंशीराम पुत्र सत्य नारायन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कल 2मई को तिलक समारोह था हम लोग समारोह में व्यस्त थे,तभी हमारी मोटर साइकिल जो कि हमारी चक्की के पास लाक खडी थी उसको कोई वहां से उठा ले गया। काफी खोजबीन करने पर भी पता नही चला। गाड़ी का नम्बर Up43 AV0154 स्प्लेंडर प्लस भी जो उसकी पत्नी संजू देवी के नाम है।

No comments: