Apr 11, 2023

अतीक अहमद के नाबालिक बेटों की रिहाई का मामला

लखनऊ - अतीक के 2 नाबालिक बेटों की रिहाई मामले में सीजेएम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। अतीक अहमद की पत्नी की तरफ से याचिका दाखिल की गई है, जिसमें नाबालिग बेटे एहजम,आबान की रिहाई की गुहार लगाई गई है।अतीक के दोनो नाबालिक बेटे राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखे गए हैं।

No comments: