Apr 11, 2023

मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकती बुजुर्ग महिला का गोण्डा पुलिस बनी सहारा, खोजबीन कर महिला के घरवालों को जिला- गया(बिहार)से बुलाकर किया सुपुर्द,

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने स्वयं ऑटो रिक्शा मे बिठाकर यात्रा हेतु किया आवश्यक प्रबंध, परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान,कहा धन्यवाद गोण्डा पुलिस।

       अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा आज दिनाकं 11.04.2023 को बिहार प्रान्त से 01 माह से गुमशुदा महिला को आटो रिक्शा में बिठाकर यात्रा हेतु आवश्यक प्रबन्ध कर परिजनों के साथ उनके घर के लिए रवाना किया गया।  दिनांक 05.04.23 को पीआरवी संख्या 860 द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्र रोहतावा सालपुर के अंतर्गत एक मानसिक रूप से बीमार महिला उम्र करीब 65 वर्ष और समय करीब 11:00 बजे रात वन स्टॉप सेंटर पर संरक्षित किया गया अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के प्रवेक्षण में  उक्त महिला के सम्बन्ध में खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त महिला बिहार प्रान्त के जिला गया के थाना महाकार गांव नादरा की रहने वाली हैं । वहाँ के थाना प्रभारी से संपर्क कर गांव के प्रधान के माध्यम से उनके परिवार को सूचना दी गई उक्त सूचना पर उनके परिजन आज दिनांक 11.04.23 को वन स्टॉप सेंटर पर उपस्थित हुए जिन्हें पीड़िता द्वारा पहचाना किया गया और बताया गया कि मेरा बेटा व दामाद हैं उनसे आधार कार्ड प्राप्त कर नियमानुसार उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया अपनी मां को पाकर पुत्र व दामाद के चेहरे पर मुस्कान के साथ गोण्डा पुलिस को दिल से धन्यवाद दिये और बताये की मेरी मां 1 माह से गायब थी परंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया था।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: