लखनऊ - जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम को एक 15 वर्षीय किशोर का अपनी ही सात वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। आनन- फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए बच्ची को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित के तलास में जूट गई है। उक्त गांव निवासी दो सगे भाइयों का परिवार गेहू की फसल की कटाई के लिए घर से कुछ दूर खेत में गयें हुए थे। घर पर एक भाई का 15 वर्ष का लड़का और दूसरे भाई की सात वर्ष की लड़की अकेले थी।
आरोप है कि आरोपित ने इसी का फायदा उठाकर बहन के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के बाद बच्ची खून से लथपथ हो गई तथा वह चीखने चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों जूट गये और किसी ने यह सूचना दोनो के परिवार के लोगों को दिया और कुछ देर बाद दोनो के परिवार के लोग घर पर आ गये तबक आरोपित फरार हो चूका था। जलालपुर इस्पेक्टर रमेश यादव का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित आवशयक धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment