Apr 5, 2023

मारपीट मामले में पाँच व्यक्ति नामजद के खिलाफ केस दर्ज

मारपीट मामले में पाँच व्यक्ति नामजद के खिलाफ केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के अलग- अलग मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में एक महिला समेत दो लोग चोटिल हुए है। ग्राम उतरौला हरदीटांड़ की रहने वाले विजय विश्वकर्मा ने गाँव के ही रमेश, महेश व ननके के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कोलिया की जमीन कब्जेदारी विवाद को लेकर  विश्वकर्मा ने जानमाल की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिया।
        वहीं बेलभरिया दुबाई की रहने वाली शोभा ने गांव के ही कपिल गौतम नन्द लाल गौतम के विरुद्ध मारपीट व जानमाल की धमकी मामले में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आने जाने के रास्ते पर बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी ने उसकी पिटाई कर दी। 
      इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर नामजद पाँच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। और आरोपों की जाँच शुरू कर दी गयी है।

No comments: