लखनऊ - उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में बंद 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं। कैदियों के HIV संक्रमित होने के बाद जेल प्रशासन में खड़बडाहट मच गई है। एचआईवी पॉजिटिव मिलने वाले कैदियों को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि 44 कैदी सहित एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। अस्पताल के डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के कई कारण हो सकते हैं जिन्हें साफ तौर पर किसी एक पहलू पर नहीं देखना चाहिये, जेल में जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है।
Apr 10, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment