Mar 1, 2023

खुशखबरी: होली से पहले मिलेगा मनरेगा कार्मिकों को भुगतान,आदेश जारी

लखनऊ - मनरेगा कार्मिकों के लिए बड़ी खुखबरी की खबर आई है, उन्हें होली त्योहार के पूर्व लम्बित भुगतान मिल जायेगा। आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० के पत्र संख्या - 788 दिनांक 28 फरवरी 2023 के मुताबिक दिनांक 04.03.2023 को वर्तमान वित्तीय वर्ष के सामग्री अंश एवं दिनांक 05.03.2023 को प्रशासनिक मद के भुगतान हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है तथा यह भी निर्देश दिया गया है कि "कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यरत समस्त कार्मिकों का भुगतान होली पर्व के पूर्व प्रत्येक दशा में कर दिया जाए", के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि होली पर्व को ध्यान में रखते हेतु समस्त रोजगार सेवक सहित सभी मनरेगा कार्मिकों के लम्बित मानदेय का भुगतान होली पर्व से पूर्व अवश्य कर दिया जाए। यदि आपकी लापरवाही के कारण किसी कर्मचारी का मानदेय भुगतान नहीं हो पाता है तो उसके लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं लेखाकर उत्तरदायी होंगे।

No comments: