करनैलगंज/गोण्डा - नगर के गाड़ी बाजार स्थित तामीरे हयात स्कूल में कक्षा-8 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के कक्षा-8 के छात्र तथा छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी और उन्हें भविष्य में सदैव शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहने तथा शिक्षा के साथ साथ अनुशासन तथा संस्कार पर कायम रहने की विशेष सलाह दी गयी, शिक्षा के साथ साथ संस्कार का होना अत्यंत जरूरी है क्यूंकि शिक्षा की कमी को संस्कार ढाँप लेते हैं परंतु संस्कार की कमी को शिक्षा नहीं ढांप सकती, विदाई समारोह में मिस्टर हयात के रूप में शुएब व मिस हयात के रूप में सबा कौसर को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा कक्षा 8 के सभी बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये मेडल से नवाज़ा गया इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य व अध्यापकगढ़ त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, तिलकराम, उज़मा फातमी, आयशा अंसारी व विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे, उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ कक्षा-8 के बच्चों का विदाई समारोह सकुशल संपन्न हुआ |
Mar 18, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment