Mar 2, 2023

राजकीय महाविद्यालय सेम्हो में संगोष्ठी आयोजित

बस्ती। जिला के रुधौली क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय सेहमों, बस्ती में 'उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के उन्नयन में नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डा लीलाधर मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेज़ी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड रहे।     


          उन्होंने उच्चशिक्षा में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आधुनिक उच्च शिक्षा के साथ कैसे जोड़ा जाए और कैसे अपनी संस्कृति और परम्पराओं और मूल्यों को उच्च शिक्षा के साथ में बनाए रखा जाए। इस पर अपना सारगर्भित और शिक्षापरक व्याख्यान दिया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ने किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा अतुल कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका डा आनन्द कुमार पाण्डेय ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डा प्रीति वर्मा ने किया। स्वागत भाषण रिजवान अहमद ने दिया और मोहित सोनी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डा श्याम मनोहर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार, डा कृष्ण कान्त मिश्र, परमानन्द सिंह, विमलेश श्रीवास्तव, कमलेश व रिंकू उपस्थित रहे।  


            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: