करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक इस तरह बढ़ा हुआ है कि अभी लोग धमसड़ा में घटित चोरी और गोलीकांड की घटना को भूल नहीं पाए थे तब तक चोरों ने कोचा कासिमपुर (सालपुर) गांव में भारी उत्पात मचाकर जहां एक ओर पुलिस को चुनौती दी वहीं आमजन में दहशत का माहौल कायम कर दिया। जानकारी के मुताबिक घनश्याम सिंह की तबियत खराब होने के कारण उनका परिवार दिल्ली गया था और गुरुवार को मौका देखकर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर खूब उत्पात मचाया और घर की गृहस्थी पर हाथ साफ किया,बेड में तोड़फोड़ किया,अलमारी तोड़ दियाा, टुल्लू,एलईडी और इनवर्टर भी उठा ले गए। मामले में गृहस्वामी के रिश्तेदार विशाल सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह निवासी चेतपुर थाना देहात कोतवाली, गोण्डा द्वारा पुलिस को तहरीर देकर करीब आठ लाख के जेवरात व 54हजार रुपए नकद सहित अन्य सामानों की चोरी की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं गांव की ननका पत्नी विजयशंकर उर्फ ललई ने बताया कि उसके घर का भी चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया लेकिन जग जाने से चोर भाग गए। ग्रामीणों के मुताबिक कल्लू सिंह के घर में भी छत के रास्ते चोरी का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों के जग जाने के नाते दोनो घरों में चोरी करने में चोर असफल रहे। मामले की सूचना पर एस आई अजय सिंह नेे मौके पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन की । मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है,कार्यवाही की जा रही है।
Mar 3, 2023
धमसड़ा के बाद सालपुर में चोरों ने तीन घरों में मचाया उत्पात,आठ लाख से ज्यादा का नुकसान
करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक इस तरह बढ़ा हुआ है कि अभी लोग धमसड़ा में घटित चोरी और गोलीकांड की घटना को भूल नहीं पाए थे तब तक चोरों ने कोचा कासिमपुर (सालपुर) गांव में भारी उत्पात मचाकर जहां एक ओर पुलिस को चुनौती दी वहीं आमजन में दहशत का माहौल कायम कर दिया। जानकारी के मुताबिक घनश्याम सिंह की तबियत खराब होने के कारण उनका परिवार दिल्ली गया था और गुरुवार को मौका देखकर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर खूब उत्पात मचाया और घर की गृहस्थी पर हाथ साफ किया,बेड में तोड़फोड़ किया,अलमारी तोड़ दियाा, टुल्लू,एलईडी और इनवर्टर भी उठा ले गए। मामले में गृहस्वामी के रिश्तेदार विशाल सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह निवासी चेतपुर थाना देहात कोतवाली, गोण्डा द्वारा पुलिस को तहरीर देकर करीब आठ लाख के जेवरात व 54हजार रुपए नकद सहित अन्य सामानों की चोरी की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं गांव की ननका पत्नी विजयशंकर उर्फ ललई ने बताया कि उसके घर का भी चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया लेकिन जग जाने से चोर भाग गए। ग्रामीणों के मुताबिक कल्लू सिंह के घर में भी छत के रास्ते चोरी का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों के जग जाने के नाते दोनो घरों में चोरी करने में चोर असफल रहे। मामले की सूचना पर एस आई अजय सिंह नेे मौके पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन की । मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है,कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment