करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने करनैलगंज तहसील क्षेत्र के कई स्कूलों में संचालित बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रीराम सिंह कन्या इंटर कॉलेज गद्दोपुर चौरी,राजकुमार सीताराम किसान इण्टर कालेज बमडेरा बालपुर तथा शिक्षक बन्धु इण्टर कालेज बालपुर में चल रही बोर्ड परीक्षा का जायजा किया। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को कड़े निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment