सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, डीडीओ, पीडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर सेंटर की जांच कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टीम को एक चेकलिस्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर ही वे अपनी जांच रिपोर्ट देंगे। टीम यह भी जांच करेगी कि सेंटर के लिए नामित डॉक्टर और कितने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पंजीकृत हैं।
इस बिंदु की जांच पोर्टल के माध्यम से भी करने का निर्देश दिया। कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार एक डॉक्टर दो से अधिक सेंटर पर पंजीकृत नहीं हो सकता। कहा कि 1 अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया जाएगा। इस समय में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
लोगों को दिलाएं योजना का लाभ
यह सभी शासन के प्राथमिकता के बिंदु हैं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक इसका संचालन करें और लोगों को लाभ दिलाएं। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा, एडीएम कमलेश चंद, उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्र, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डीएस यादव, सावित्री देवी, विभागीय अधिकारी तथा सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment