Mar 1, 2023

बस्ती में पत्थर लगने से 10वीं के छात्र की मौत

बस्ती। जिला  में लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़डाड़ निवासी हाई स्कूल के एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। 10 दिन पहले परीक्षा देकर वापस आते समय किसी ने छात्र पर पत्थर फेंक दिया था।  

 
            जिससे सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल छात्र का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। जहां उसने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की सूचना से परिवार के लोग बेसुध हैं।

गणित का पेपर देकर वापस लौट रहा था

जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को गणित की परीक्षा देकर आते समय लालगंज मार्ग पर बारीघाट के पास बाइक सवार छात्र बेलाल (17) पुत्र इकबाल पर किसी ने पत्थर फेंक कर हमला कर दिया था।

वह अपने 2 दोस्तों राज सोनी पुत्र प्रदीप सोनी और शिवम पुत्र महेश सोनी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर लालगंज के रामनरेश इंटर कॉलेज से हाईस्कूल के गणित का पेपर देकर वापस लौट रहा था।  

जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

वापस आते समय लालगंज-महादेवा मार्ग पर बारीघाट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पत्थर फेंक कर मारा। पत्थर बाइक पर बीच में बैठे बेलाल के सिर में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसके दोनों साथी राज व शिवम बाइक पर ही बैठाकर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।

मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार होता न देख डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसओ लालगंज महेश सिंह ने छात्र बेलाल की मौत की पुष्टि की है। कहा कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।  


            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: