Mar 23, 2023

जनपद में 01 से 30 अप्रैल तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

 जनपद में 01 से 30 अप्रैल तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बहराइच । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि संचारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के मद्देनज़र अभियान में शामिल सभी विभाग 01 से 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान आमजन में इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय कि संचारी रोग से पीड़ित होने पर कदापि छोलाझाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ते हुए सरकारी चिकित्सालयों से सम्पर्क कर उपचार कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संचारी रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हैण्ड बिल छपवाकर पंचायती राज्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराये ताकि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सभी सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना तैयार करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जायें साथ ही आमजन की जागरूकता के लिए जगह-जगह पर नारे एवं स्लोगन की राईटिंग भी करायी जाय। उन्होंने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निराश्रित पशुओं विशेष रूप से सुअरों एवं कुत्तों के स्वच्छन्द विचरण पर भी प्रभावी अंकुश लगाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान अवधि के दौरान लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाय ताकि लोग खुले में शौच करने से परहेज़ करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग भी न करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जनपद के गौशालाओं की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराये। अभियान के प्रति जनजागरूकता के लिए डीएम डॉ. चन्द्र ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं मेडिकल की दुकानों के माध्यम से जन-जागरूकता बैनर्स का प्रदर्शन कराये जाने तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार का वितरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। जनपद में स्थित जल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हैण्डपम्पों के चबूतरों, पाईप लाइन पेयजल परियोजनाओं की लीकेज, तालाबों, पोखरों एवं कुओं इत्यादि को विसंक्रमित करने की कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभियान की जनजागरूकता के लिए नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से नुक्कड़ नाटक इत्यादि भी कराये जायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के नियन्त्रण के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही का जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें। शिक्षण संस्थाओं में पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध इत्यादि की जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाय। सभी ग्रामों में बच्चों की प्रभातफेरी व साइकिल रैली भी निकाली जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा अनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। प्रदेश में पूर्व के वर्षों में अन्तर्विभागीय सहयोग से संचालित किये गये अभियानों के परिणाम स्वरूप दिमागी रोग से होने वाली मृत्यु की दर में जहॉ भारी कमी आयी है वहीं दिमागी बुखार के मरीज़ों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। विगत वर्षों में संचालित किये गये अभियानों की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने अभियान के दौरान वेक्टर नियंत्रण, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता, विद्यालयों में संवेदीकरण तथा जनसंवाद द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने इत्यादि की गतिविधियों पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा।इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीपीआरओ उमाकान्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डीपीओ राजकपूर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, डीएसओ अनन्त प्रताप व अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 


No comments: