Feb 27, 2023

कर्नलगंज: तो धमसड़ा गांव डकैती व गोलीकांड में शामिल रहा नामी अपराधी ज्ञानचंद पासी

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धमसड़ा गांव में विगत दिनों डकैतों द्वारा धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था तथा ग्रामीणों से घिर जाने पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो लोग घायल हो गए थे । घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले का त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। और अंततः मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने परसपुर थानाक्षेत्र  के राजापुर निवासी ज्ञान चंद पासी तथा उसी गांव निवासी जंग बहादुर उर्फ जंगू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ज्ञान चंद के खिलाफ 41और जंग बहादुर के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं।

No comments: