Feb 27, 2023

शिक्षकों ने प्रभात-वंदन ग्रुप पर फोटो भेजने का किया विरोध

बस्ती। में प्रभात वंदन ग्रुप पर फोटो भेजने का शिक्षकों ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों, शिक्षक नेताओं ने डीएम को सम्‍बोधित ज्ञापन सीडीओ को सौपा। प्रभात वंदन ग्रुप पर फोटो और वीडियो भेजने को लेकर सीडीओ से वार्ता भी किया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने आश्वासन दिया कि प्रयास कर समस्याओं को दूर कराया जाएगा।  

        शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय में जाकर पंचायत सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को प्रार्थना सभा में अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति हेतु फोटोग्राफी और वीडियो के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है, जो उचित नहीं है। इस तरह का आदेश जनपद स्तर से जारी हुआ है। अन्य जनपद में इस तरह का कोई आदेश नहीं है कि शिक्षकों और छात्रों की प्रार्थना सभा की फोटो वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजी जाय।  

फोटोग्राफी सक्षम अधिकारियों से कराई जाए।
बस्‍ती सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों को जांच से कोई समस्या नहीं है। बशर्ते जांच और फोटोग्राफी आदि की प्रक्रिया सक्षम अधिकारियों द्वारा कराया जाए। निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा जांच कराना किसी भी स्तर से ठीक नहीं है। शिक्षकों ने सीडीओ से माँग किया कि शिक्षकों की गरिमा के दृष्टिगत उक्त आदेश पर पुनर्विचार करते हुए आदेश को वापस लिया जाए।

ये लोग रहे शामिल
इस दौरान संतोष कुमार शुक्ल, विजय चौधरी, रवीश कुमार मिश्र, शैलेश कुमार सिंह, आशीष पाण्डेय, विनोद गौतम आदि शामिल रहे।  


             रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: