Feb 22, 2023

हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में एके 47 से खुद को गोली मारी, सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों का जमावड़ा लगा।

सोनभद्र के हाथी नाला थाने में नियुक्त मुख्यआरक्षी अनुभव यादव ने राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं इस दर्दनाक घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अधिकारियों का तांता लग गया। हालांकि सिपाही ने हत्या क्यों की इसकी असली वजह सामने नहीं आ पाई है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह ने बताया कि मंगलवार को शाम 6:45 बजे के आसपास अनुभव यादव जोकि 2011 बैच का सिपाही था। वह अपनी बैरक में था। जहां कोई और मौजूद नहीं था । वहां पर अनुभव यादव ने एके 47 राइफल से खुद को मारकर आत्महत्या कर ली। वह गाजीपुर के डुहिया का निवासी था।
उन्होंने बताया कि अनुभव यादव काफी मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्ति था। उनके परिवार जनों को सूचना दे दी गई हैं। अनुभव यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

No comments: