Breaking






Jan 21, 2023

महिलाओं और बच्चों की लैंगिक संवेदीकरण और सुरक्षा की कार्यशाला का हुआ समापन

तीन दिवसीय महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा, व्यवहार पहलू एवं विकास, लैंगिक संवेदीकरण एवं साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में पुलिस लाइन गोण्डा में चली कार्यशाला का समापन, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज एवं उ0प्र0 डेवलपमेण्ट सिस्टम कार्पोरेशन लिमिटेड टीम के एक्सपर्ट द्वारा जनपदीय पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के अध्यक्षता में उ0प्र0 डेवलपमेण्ट सिस्टम कार्पोरेशन लिमिटेड टीम के एक्सपर्ट द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध 03 दिवसीय बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपदीय पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को एक्सपर्ट टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा, व्यवहार पहलू एवं विकास, लैंगिक संवेदीकरण एवं साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, उ0प्र0 डेवलपमेण्ट सिस्टम कार्पोरेशन लिमिटेड टीम के एक्सपर्ट्स श्रीमती पल्लवी बोरगोंहाई, श्रीमती मेघना तिवारी(गरिमा), श्री शिवम निगम व जनपदीय पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: